RBI GOVERNOR ;की ये कार्रवाई पेटीएम ऐप पर नहीं पेटीएम पेमेंट बैंक पर हुआ है.
यानी यदि आप पेटीएम ऐप का इस्तेमाल करते हैं और वह पेटीएम पेमेंट बैंक से सर्विस नहीं ले रहे हैं. तो एप पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. 29 फरवरी के बाद भी आपका पेटीएम ऐप पहले के जैसे ही काम करता रहेगा.Paytm wallet9 फरवरी के बाद पेटीएम पेमेंट बैंक के वॉलेट में बचे बैलेंस के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए तय सीमा से पहले वॉलेट के बैलेंस को ट्रांसफर कर लें
क्या हे सचाई एक पैन 1000 कार्ड से ज़्यादा खाता है जो की आरबीआई के रूल के अकॉर्डिंग सही नहीं है इसीलिए पेटीएम पर रोक लगा दी आरबीआई ने इस पर एक्शन ले लियाPAN एक और खाते 1000 जानें RBI के अनुसार रूल को उन्मूलन करते हुए 29 फरवरी तक Paytm Payments Bankरिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के डिप्टी गवर्नर स्वामीनाथन ने साफ करते हुए कहा कि लगातार नियमों का अनुपालन नहीं करने के कारण फिनटेक पेटीएम के खिलाफ ये कार्रवाई
पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर बैन लगने के बावजूद पेटीएम बैंक अकाउंट में जमा पैसे हैं उसे आप खर्च कर सकते हैं. इसके अलावा आप पेटीएम यूपीआई का भी इस्तेमाल पहले की तरह कर सकते हैं. लेकिन, आप पेटीएम बैंक से जुड़ी सर्विस पेटीएम वॉलेट और फास्टैग जैसी सुविधाओं का उपयोग नहीं कर सकते हैं.
UPI ट्रांजैक्शन पर
पेटीएम पेमेंट बैंक पर रोक है अब आप UPI यूपीआई ट्रांजैक्शन NEFT RTGS IMPS TRANSFE जैसे ट्रांजैक्शन नहीं कर सकेंगे 29 फरवरी लास्ट डेट है लेकिन आप उन बैंकों के साथ यूपीआई पेटीएम पेमेंट बैंक बंद हो जाएगा लेकिन पेटीएम एप चलेगाइसके साथ आप others बैंक जोड़कर लेनदेन कर सकते हैं आरबीआई के अनुसार पेटीएम एप पर आरबीआई ने एक्शन लिया है. केवल इसी से जुड़ी सेवाएं प्रभावित होगी. पेटीएम पेमेंट बैंक से UPI का उपयोग 29 फरवरी के बाद नहीं कर पाएंगे. लेकिन आप चाहे तो भुगतान के लिए अन्य बैंकों की यूपीआई आईडी का इस्तेमाल कर सकते हैं.
पेटीएम का फास्टैग
पेटीएम फास्टैग का इस्तेमाल 29 फरवरी तक कर सकते हैं. इसके बाद वो निष्क्रिय हो जाएगा. फास्टैग सर्विस जारी रखने के लिए पेटीएम दूसरे बैंकों के साथ मिलकर काम कर रहा है. यदि बैंकों के साथ डील नहीं हो पाती है तो दूसरा नया फास्टैग खरीदना पड़ सकता है.
यदि आपने पेटीएम पेमेंट बैंक से लोन लिया है
लोन का रीपेमेंट पहले के जैसे ही रहेगा. इसके लिए पहले के जैसे ही किस्तों का भुगतान होगा
पेटीएम अब क्या करेगा
पेटीएम कंपनी वन97 कम्युनिकेशन अन्य बैंकों के साथ भी काम करते आई है. पेटीएम पेमेंट बैंक पर हुए एक्शन के बाद उन्होंने अन्य बैंकों के साथ काम करना तेज कर दिया है. कंपनी थर्ड पार्टी बैंकों के साथ पहले के जैसे ही काम करेगी. PAYTM BANK 🏦
पेटीएम पेमेंट बैंक का भारतीय रिजर्व बैंक
होने के बाद से ही कंपनी के शेयरों में गिरावट का दौर जारी है. 1 और 2 फरवरी को कंपनी के स्टॉक में करीब 20-20 फीसदी का लोअर सर्किट लगा है. अभी कंपनी के शेयर की कीमत 487 रुपये के करीब आ चुकी है. रिजर्व बैंक के एक्शन के बाद निवेशक डरे हुए हैं और वह तेजी से अपना पैसा निकाल रहे हैं. यही वजह है कि कंपनी को बार-बार बयान देते हुए यह बताना पड़ रहा है कि इससे लोगों के पैसों पर कोई आंच नहीं आएगी.
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के डिप्टी गवर्नर स्वामीनाथन ने साफ करते हुए कहा कि लगातार नियमों का अनुपालन नहीं करने के कारण फिनटेक पेटीएम के खिलाफ ये कार्रवाई की गई है नहीं दी जाएगी. हालांकि, किसी भी ब्याज, कैशबैक या रिफंड को कभी भी जमा किया जा सकता है.”
पेटीएम की तरफ से ग्राहकों को एक मैसेज भेजा गया है, जिसमें कहा है कि उनके पैसे सुरक्षित रहेंगे. कंपनी ने कहा है कि आपके जो पैसे बैलेंस में हैं, आप उन्हें 29 फरवरी के बाद भी निकाल सकेंगे. रिजर्व बैंक के प्रतिबंध का आपके मौजूदा बैलेंस पर कोई असर नहीं होगा Paytm Payrment bank
https://paytm.com/
इसके साथ ही RBI ने कहा कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक के ग्राहकों को बचत बैंक खाते, चालू खाते, प्रीपेड माध्यम, फास्टैग, नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) सहित अपने खातों से शेष राशि की निकासी या उपयोग की अनुमति किसी प्रतिबंध के बगैर दी जाएगी. इसके पहले आरबीआई ने मार्च, 2022 में पीपीबीएल को तत्काल प्रभाव से नए ग्राहकों को जोड़ने से रोक दिया था.
CEO. Vijay Shekhar Sharma
Headquarters. Noida
paytm bank पेटीएम पेमेंट्स बैंक (पीपीबीएल) एक भारतीय भुगतान बैंक है , जिसकी स्थापना 2017 में हुई और इसका मुख्यालय नोएडा में है। उसी वर्ष, इसे भारतीय रिजर्व बैंक से भुगतान बैंक चलाने का लाइसेंस प्राप्त हुआ और नवंबर 2017 में लॉन्च किया गया। 2021 में, बैंक को आरबीआई से एक अनुसूचित बैंक का दर्जा प्राप्त हुआ। 2024